Breaking NewsChandigarhEnvironmentFeaturedSAD NewsWorldदेश-विदेशनई दिल्लीराज्य समाचार

6.0 तीव्रता के भूकंप से दहला अफगानिस्तान: जमींदोज हुए घर, सैकड़ो लोग घायल, लाशों के लगे ढेर; पढ़ें और देखें

Spread the love

500 से ज्यादा लोगों की मौत; भारत-पाक में भी महसूस हुए झटके

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/ काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बीती रात आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई।

तेज झटकों के कारण सैकड़ों घर धराशायी हो गए, और अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

भूकंप का असर सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तान और भारत के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी इसके झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

नांगरहार प्रांत के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि कई मकान पूरी तरह ढह चुके हैं।

शुरुआत में 9 लोगों की मौत और 15 के घायल होने की जानकारी मिली थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने में कठिनाई आ रही है। अफगान सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां मिलकर हालात को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *