प्रशासन की लापरवाही: 24 घंटे बाद Sant Jude’s School में वाटर कूलर के सैंपल लेने पहुंची टीम…. परिजन बोले- अब तक तो साफ़ कर दिया होगा
Sant Jude’s स्कूल गंदा पानी पीने से बीमार हुए 12 बच्चों को मिली अस्पताल से छुट्टी
परिजन बोले पहले भी स्कूल प्रबंधन कार्य रवैया ठीक नहीं था, एक बार बाथरूम जाने पर स्कूल में रोक लिया था पैदल घर पहुंचे थे
जालंधर। नकोदर के Sant Jude’s कॉन्वेंट स्कूल में वाटर कूलर का गंदा पानी पीकर बीमार हुए 12 अब बिल्कुल ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को स्कूल में गंदा पानी पीने से बच्चों को पेट दर्द, उल्टियां और अन्य शिकायतें होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना को पूरे 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है और सेहत विभाग के निर्देश पर मंगलवार बाद दोपहर टीम पानी का सैंपल लेने के लिए पहुंची। सेहत विभाग की टीम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री कुलतरन जीत सिंह भी पहुंचे।
सैंपल लेने पहुंचे एसआई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि बताया वाटर कूलर के ऊपर का ढक्कन टूटा हुआ था हो सकता है उसमें से कुछ अंदर गया हो। सवाल किया कि इतने घंटे गुजर जाने के बाद टीम सैंपल लेने पहुंची है तो उन्होंने कहा कि उन्हें आज ही सूचित किया गया था। उन्होंने वाटर कूलर की प्रबंधन द्वारा सफाई के सवाल पर कहां की करवा भी सकते हैं और नहीं भी। अगर पानी के सैंपल में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। डीईओ डा कुलतरन जीत सिंह ने कहा कि बीते दिन अस्पताल में बीते दिन अस्पताल में भर्ती हुए सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
डीईओ ने बताया कि बीमार पड़े सभी बच्चे 10वीं और 8वीं कक्षा के छात्र हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर स्कूल के डायरेक्टर फादर डेविस ने कहा कि बच्चों का उनके स्कूल में बीमार पड़ जाना, ये बेहद गंभीर है। इस के लिए स्कूल अपने तौर पर जांच कमेटी बना रहा है। जांच के आधार पर जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। विद्यार्थियों ने अगर पानी को लेकर शिकायत की थी तो उसे पर अमल क्यों नहीं हुआ इस पर भी जवाब मांगा जाएगा।