लोगों के विरोध के बाद बैकफुट पर प्रशासन: इस पार्क में लगेगी पटाखा मार्किट, नगर निगम ने जारी की नई NOC; डिप्टी कमिश्नर ने दिए दिशा-निर्देश… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लोगों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर है। नगर निगम ने इस वर्ष की पटाखा मार्किट के लिए नई जगह निर्धारित करते हुए बेअंत सिंह पार्क, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट के लिए NOC जारी कर दी है।

इसके मद्देनज़र डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को पत्र लिखकर संबंधित नीतियों और सुरक्षा नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पहले नगर निगम द्वारा शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर पटाखा मार्किट लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब संशोधित निर्णय के तहत बेअंत सिंह पार्क को एकमात्र स्थान के रूप में तय किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी पत्र में विशेष रूप से पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (तकनीकी शाखा) की पॉलिसी, एक्सप्लोसिव एक्ट और नियम 2008 के उपबंधों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी गई है, ताकि पटाखा मार्किट सुरक्षित और नियमानुसार संचालित हो सके।