Breaking NewsChandigarhCityCrimeEducationElectionsFeaturedIndiaJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

करारी फ्यूल स्टेशन फायरिंग केस: प्रधानगी विवाद में रूरल पुलिस का बड़ा एक्शन, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी दबोचा; पिस्टल-कारतूस व 3 गाड़ियां बरामद

Spread the love

#JalandharRuralPolice #Encounter #FiringCase #CrimeNews #PunjabPolice #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। करारी फ्यूल स्टेशन पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना में जालंधर रूरल पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, खाली खोल और घटना में इस्तेमाल की गई तीन गाड़ियां बरामद की हैं।

यह कार्रवाई माननीय एस. हरविंदर सिंह विर्क, PPS, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, जालंधर रूरल के निर्देशों पर तथा सरबजीत राय, PPS, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) के नेतृत्व में डीएसपी नरिंदर सिंह और इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह की टीम द्वारा अंजाम दी गई।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:18 बजे करारी फ्यूल स्टेशन, पुलिस पोस्ट अलावलपुर, थाना आदमपुर क्षेत्र में उस समय फायरिंग की गई जब सेंट सोल्जर कॉलेज के छात्र चुनाव को लेकर 20 से 30 युवक मौके पर एकत्र थे।

इसी दौरान चार गाड़ियों में सवार युवकों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं।फायरिंग में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, सरपंच गांव शिवदासपुर के पैर में गोली लगी, जबकि सौरव की पीठ में गोली लगी।

दोनों घायलों को तुरंत जालंधर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और कई टीमों को अलर्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान घटना में प्रयुक्त तीन गाड़ियां गांव काहलवां, जिला कपूरथला से बरामद की गईं।

घेराबंदी के समय आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा (निवासी नवां पिंड, थाना करतारपुर) घायल होकर गिरफ्तार हो गया, जबकि अन्य आरोपी घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक इस मामले का मुख्य आरोपी नछत्तर सिंह उर्फ नछत्तर बाई (निवासी हददूद, थाना ढिलवां, जिला कपूरथला) अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *