एक्शन: बर्टन पार्क में मनमानी की शिकायत मेयर के पास पहुंची, मंजूरी 5 हजार वर्ग फीट की, सर्कस संचालक ने दोगुनी जमीन घेरी
पार्क के काम में बाधा बनी मनमानी, अब देना होगा इतनी लाख का जुर्माना
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। निगम ने बर्टन पार्क में सर्कस के संचालक को पांच हजार वर्क फीट जमीन की मंजूरी दी है। इसके हिसाब से ही तहबाजारी ब्रांच ने किराया तय किया था, लेकिन संचालक ने मंजूरी से ज्यादा जमीन पर टैंट लगाकर घेर लिया है।

इस मामले की शिकायत मेयर वनीत धीर के पास भी पहुंची है। शनिवार को सर्कस संचालक को नोटिस जारी किया गया और मनमानी के लिए लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।

बर्टन पार्क में निर्माण एजेंसी ने स्पोर्ट्स हब कार्य शुरू कर दिया है। यहां पर तहबाजारी ब्रांच ने 44 दिन के लिए सर्कस संचालक को जमीन दी है, लेकिन संचालक की मनमानी से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर मेयर के पास शिकायत गई थी।

अब संचालक को 22 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।वहीं मेयर वनीत धीर ने कहा कि सर्कस संचालक के मंजूरी से ज्यादा जमीन घेरने की शिकायत मिली है और नोटिस जारी किया गया है।