Accident In Jalandhar New : ओवरलोड ट्रक Car को चपेट में लिया, महिला समेत 3 की मौत; 4 घायल… इस वजह से हुआ हादसा
Jalandhar हाइवे पर हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती मां से मिलने अमृतसर से लुधियाना लेने जा रहे थे, कार काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। (Accident In Jalandhar) महानगर Jalandhar में होटल रणवीर क्लासिक के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल हैं। ट्रक की चपेट में आने के बाद पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में दो पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं सवार थीं। मृतकों की पहचान पलक अरोड़ा पत्नी वरुण अरोड़ा, ज्योति पत्नी विपिन कुमार और पियूष अरोड़ा पुत्र वरुण अरोड़ा उम्र 14 साल,
वहीं घायलों में कार चालक अमनदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह, वासी उधम सिंह नगर अमृतसर, वंश अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा उम्र 6 साल, रजनी पत्नी शाम खुल्लर वासी बटाला रोड न्यू प्रीत नगर अमृतसर और वरुण अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा वासी अमृतसर शामिल हैं। थाना-8 के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को काट कर मृतकों के शव बाहर निकाले गए। घटना स्थल पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-8 और एसएसएफ की टीम पहुंच गई थी।
अमृतसर से लुधियाना जा रहा था परिवार, मौत बनकर आया ट्रक
पूरा परिवार लुधियाना की ओर जा रहा था। जहां डीएसपी अस्पताल में मृतक व्यक्ति की मां भर्ती थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दो गाड़ियों और एक ट्रक के बीच हुआ है। आरोपी ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। सभी वाहन अमृतसर की ओर से आ रहे थे। टक्कर होने के बाद ट्रक दूसरी लेन पर जाकर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह सभी को कार से बाहर निकालना शुरू किया और अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया।
मगर दो लोगों को कार काट कर बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर पहुंचे ASI सतपाल ने कहा कि, एक बच्चे और एक महिला को सही सलामत अस्पताल पहुंचा दिया गया था। बच्चे का हाथ टूट गया था और महिला को चोटें आई थी। पुलिस के अनुसार कार में करीब 6 से सात लोग सवार थे। बता दें कि जख्मियों को पुलिस द्वारा हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jalandhar police बोली- ओवरलोड था ट्रक, दोपहर तीन बजे के करीब हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना में क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक ओवरलोड था और उसमें उसकी क्षमता से ज्यादा धान लदी हुई थी। ये हादसा आज यानी सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। कार इसी तरह से क्षतिग्रस्त हुई की क्रेन बुलाकर उसे साइड पर करवाया गया और साथ ही कार को कटर से काटना तक पड़ गया। वहीं, घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक डिवाइडर फांदकर दूसरी साइड पर पहुंच गया और पलट गया। कार चालक अपने परिवार के साथ डीएसपी अस्पताल, लुधियाना में अपनी बीमार मां का पता लेने जा रहा था। मगर रास्ते में ही ये हादसा हो गया। धान से ओवरलो़ड ट्रक कार के ऊपर पलट गया। ट्रक घसीटता हुआ डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर पहुंच गया। जिससे एक तरफ का रास्ता बंद हो गया था। मृतकों में महिला और एक बच्चा भी शामिल है।