Breaking NewsChandigarhPoliticsPunjab GovernmentPunjab PolicePunjab Vigilanceजालंधरपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

बड़ी खबर: AAP विधायक रमन अरोड़ा और ATP सुखदेव विशिष्ट को हाईकोर्ट से राहत, बदलेंगे समीकरण!

Spread the love

समधी राजू मदान की सुनवाई 17 सितंबर को, विधायक की गिरफ्तारी के बाद से है अडरग्राउंड

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। जालंधर की राजनीति में हलचल मचाने वाले चर्चित मामले में आज बड़ा मोड़ आया है। आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा और एटीपी (असिस्टेंट टाउन प्लानर) सुखदेव विशिष्ट को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से पक्की ज़मानत मिल गई है।

दोनों की ज़मानत याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए ज़मानत मंज़ूर कर ली।

गौरतलब है कि रमन अरोड़ा और सुखदेव विशिष्ट के खिलाफ गंभीर आरोपों के चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लंबे समय से यह केस चर्चा में बना हुआ था और विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा था।

ऐसे में हाईकोर्ट से ज़मानत मिलना दोनों के लिए बड़ी कानूनी और राजनीतिक राहत मानी जा रही है।

इस केस में एक और अहम किरदार, रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान की ज़मानत याचिका पर हाईकोर्ट 17 सितंबर को सुनवाई करेगा। उस दिन तय होगा कि उन्हें भी ज़मानत मिलती है या नहीं।

पूरे प्रकरण पर नज़र रखने वाले जानकारों का मानना है कि यह मामला आने वाले दिनों में और भी राजनीतिक रंग ले सकता है, क्योंकि विपक्ष इसे लेकर पहले से ही हमलावर है और अब कोर्ट के फैसले के बाद नई रणनीति बनाई जा सकती है।

जालंधर के सियासी गलियारों में इस फैसले के बाद से हलचल तेज हो गई है और आम आदमी पार्टी समर्थकों में भी ज़मानत मिलने को लेकर राहत की लहर देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *