AAP विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना सड़क हादसे में गंभीर घायल, अमेरिका से लौटी थी
खनौरी बॉर्डर पर इनोवा डिवाइडर से टकराई, गनमैन भी घायल
पंजाब हॉटमेल, लुधियाना/चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना मंगलवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। अमेरिका से लौटते समय दिल्ली से लुधियाना आते हुए खनौरी बॉर्डर पर उनकी इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में उनके गनमैन को भी चोटें आईं।दोनों को पहले कैथल अस्पताल ले जाया गया, जहां से विधायक को लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक कोई अज्ञात वस्तु आ गई थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद की।

राजिंद्रपाल कौर छीना 2022 में पहली बार विधायक बनी थीं और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।