AmritsarBreaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedJalandharPoliticsPositive NewsPunjab GovernmentReligiousअमृतसरजालंधरदिल्लीदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

अकाल तख्त के समक्ष पेश हुए AAP मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध, तस्वीर विवाद पर दी सफाई; सजा तय!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुणप्रीत सिंह सौंध सोमवार (5 जनवरी) को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए।

अमृतसर पहुंचकर उन्होंने नंगे पांव हेरिटेज स्ट्रीट से चलते हुए “सतनाम वाहेगुरु” का जाप किया और श्रद्धापूर्वक अकाल तख्त साहिब में हाजिरी लगाई।

भाई जैता जी की यादगार में लगाई गई तस्वीरों को लेकर उठे विवाद के संबंध में उन्होंने पांच सिंह साहिबानों के समक्ष अपना पक्ष रखा। मंत्री सौंध ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का हर आदेश उन्हें सिर-माथे स्वीकार है।

उन्होंने जानकारी दी कि जत्थेदार द्वारा विभाग में ऐसे अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं, जिसे सिख सिद्धांतों और पंजाब की विरासत का समुचित ज्ञान हो।

उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख्त साहिब ने इस मामले में मंत्री सौंध के साथ-साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों और चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष को भी तलब किया था।

यह निर्णय हाल ही में हुई पांच सिंह साहिबानों की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने की।

#AkalTakhtSahib #Amritsar #TarunpreetSinghSondh #AAPPunjab #SikhMaryada #PunjabHeritage #BhaiJaitaJi #ImageControversy #FiveSinghSahibaan #PunjabPolitics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *