Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

AAP कैंडिडेट ने भरा नामांकनः मोहिंदर भगत ने पहले भगवान वाल्मीकि मंदिर और कबीर महाराज के दरबार में माथा टेका, फिर पिता का आशीर्वाद लिया, बोले- कांग्रेस और बीजेपी के नेता वेस्ट में विकास नहीं करवा सके

Spread the love

AAP के मंत्री चीमा बोले- लोकसभा की हार पर मंथन चल रहा, लेकिन विस उपचुनाव के मुद्दे अलग, आप जीतेगी, मंत्री अमन अऱोड़ा बोले- भगत विरादरी मोहिंदर के साथ, शीतल मौकापरस्त निकला

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और शुक्रवार को आम आदमी पार्टी AAP के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल, मंत्री अमन अरोड़ा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर और भगवान वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने नामांकन भरने से पहले बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे पिता भगत चुन्नी लाल का आशीर्वाद लिया।

नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत में मोहिंदर भगत ने बताया कि अंगुराल ने इस्तीफा दे दिया और फिर वापस लेने चला गया। लोगों ने पांच साल की जिम्मेदारी थी, मगर 2 साल में ही उनकी बस हो गई। जिसके चलते उक्त चुनाव हो रहे हैं। अब लोगों ने मन बना लिया है कि उन्होंने राज्य की सरकार को मौका देना है।उधर वार्ता के दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने लोकसभा चुनाव की हार और विधानसभा के जीत के फार्मूले पर बात करते हुए कहा कि दोनों चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं।

हमने 5 वादों में 4 पूरे कर दिए हैं जिससे लोग खुश हैं। हार के कारणों पर पार्टी का मंथन चल रहा है इसको लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे वह जल्द ही सांझा करेंगे। मंत्री हरपाल चीमा ने कहा- हमारी सरकार ने लोगों के साथ किए गए वायदे पूरे किए हैं। इसलिए लोग हमें दोबारा मौके जरूर देंगे। वहीं, जहां कमी रही है, वहां वहां काम किया जा रहा है। चीमा ने कहा- अंगुराल ने पार्टी और लोगों के साथ धोखा किया है। जालंधर पश्चिम का विकास आप सरकार में ही संभव है, पूर्व विधायक अंगुराल ने सरकार को विकास का प्लान ही नहीं दिया और लोगों के सवालों से बचने के लिए खुद को दूध का धुला बता रहा है।

भगत परिवार शुरू से ही वेस्ट हलके की करता आ रहा सेवा : मंत्री अमन सैनी

मंत्री अमन सैनी ने कहा- भगत परिवार शुरू से ही वेस्ट हलके की सेवा करता आ रहा है। लोगों ने हर बार भगत परिवार को प्यार दिया है, इसलिए हमने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार घोषित किया है। मंत्री चीमा ने कहा- अंगुराल ने वेस्ट हलके के लोगों के साथ धोखा किया है। धोखेबाजों को वेस्ट हलका कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस और भाजपा ने जालंधर पश्चिम में सीट का कब्जा किया है लेकिन विकास कार्य एक भी नहीं दिखता। यहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *