Breaking NewsChandigarhCrimePoliticsPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeअपराध समाचारअमृतसरखंडूर साहिबजालंधरतरनतारननई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

AAP विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा दोषी करार: 2013 में दलित लड़की से मारपीट और छेड़छाड़ मामले में 7 गिरफ्तार, सजा 12 सितंबर को

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब में खंडूर साहिब से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को तरनतारन की जिला अदालत ने 2013 के एक छेड़छाड़ और मारपीट मामले में दोषी करार दिया है।

कोर्ट ने उनके साथ कुल 12 लोगों को दोषी माना है, जिनमें से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत 12 सितंबर को सभी दोषियों को सजा सुनाएगी।

यह मामला 2013 का है, जब मनजिंदर सिंह लालपुरा टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। आरोप है कि एक शादी समारोह के दौरान उन्होंने और अन्य आरोपियों ने एक दलित युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की थी।

पीड़िता ने उस समय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद यह मामला दर्ज हुआ।

विधायक के वकील ने बताया कि यह मामला झूठे आरोपों पर आधारित है और वे इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

इस मामले ने AAP को मुश्किल में डाल दिया है, क्योंकि पार्टी खुद को महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक न्याय की पक्षधर बताती रही है।

अब देखना होगा कि अदालत 12 सितंबर को क्या सजा सुनाती है और पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *