AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityFeaturedGovernmentJalandharPositive NewsReligiousजालंधरधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचारश्री आनंदपुर साहिब

कल सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर जालंधर में ऐतिहासिक नगर कीर्तन, सुबह 9 से रात 10 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर शुक्रवार 02 जनवरी 2026 को जालंधर शहर में एक भव्य, ऐतिहासिक और विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से आरंभ होकर एसडी कॉलेज, रेलवे रोड, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, ज्योति चौक, रैनक बाजार सहित शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न होगा।

नगर कीर्तन में संगत की भारी भीड़ और धार्मिक उत्साह को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक नगर कीर्तन मार्ग और उससे जुड़े प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

इस दौरान मदन फिल्लौर मिल चौक, पटेल चौक, कपूरथला चौक, नकोदर चौक, मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट चौक सहित कई अहम प्वाइंट्स पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे नगर कीर्तन के दौरान वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें, धैर्य बनाए रखें और धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाली संगत को सहयोग दें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

ट्रैफिक संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं।

#GuruGobindSinghJi #PrakashParv #NagarKirtan #JalandharNews #PunjabNews #ReligiousEvent #TrafficDiversion #JalandharTraffic #SikhCommunity #CityUpdate #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *