प्यार या लालच का खेल! 19 साल का छात्र और 31 साल की टीचर की शादी 10 दिन में टूटी, कोर्ट ने किया तलाक मंजूर!
जालंधर, पंजाब हॉटमेल। महिला पुलिस स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 साल के छात्र ने अपनी 31 साल की टीचर से शादी तो कर ली, लेकिन महज़ 10 दिन में ही “लव स्टोरी” का अंत तलाक पर हो गया।
दरअसल, युवक ने महिला थाने पहुंचकर फरियाद की कि उसे अपनी टीचर पत्नी से तुरंत छुटकारा चाहिए। पुलिस के सामने उसने कान पकड़कर उठक-बैठक तक लगाई।
जांच में सामने आया कि टीचर ने शादी पैसे के लालच में की थी — क्योंकि उसे छात्र के परिवार की आर्थिक स्थिति का पता था।
जब महिला को थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई, तो उसने कहा, “मैं इसे नहीं छोड़ सकती, फिर मैं कहां जाऊंगी?” मगर कोर्ट ने उसकी यह दलील ठुकरा दी और दोनों को अलग कर दिया।
पूरी प्रक्रिया सिर्फ 10 दिन में पूरी हो गई।पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि टीचर की पहले दो शादियां हो चुकी थीं। युवक ने बताया कि उसने टीचर से मैथ की ट्यूशन ली थी, और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।
टीचर कभी चूड़ा पहनकर आती थी, तो कभी घर जाते वक्त उतार देती थी। जब परिवार ने विरोध किया, तो टीचर ने खुद महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।

काउंसलर प्रवीण अबरोल के मुताबिक, ऐसे मामलों में अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है — जिसे “गोल्ड डिगर केस” कहा जाता है। ऐसे लोग प्यार के नाम पर रिश्ते बनाते हैं, लेकिन असल मकसद संपत्ति या पैसे का फायदा उठाना होता है।
महिला थानों में ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सबक: प्यार में जल्दबाज़ी नहीं, समझदारी जरूरी — वरना 10 दिन की शादी भी जिंदगीभर का सबक बन जाती है।