Breaking NewsChandigarhChennaiCityHealthIndiaSAD NewsTamilnaduनई दिल्लीपंजाबबिजनेसमध्य प्रदेशराज्य समाचार

20 हजार का ईनामी डायरेक्टर गिरफ्तार! जहरीला cough cough syrup सिरप कांड में 23 बच्चों की मौत का आरोपी, अस्पतालों में रुकीं इन मासूमों की सांसें… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 23 मासूम बच्चों की जान लेने वाले कोल्ड्रिफ कफ सिरप (cough syrup) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जहरीला सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को SIT की टीम ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया।

रंगनाथन पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा था।

SIT ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चेन्नई में दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। टीम ने चेन्नई-बेंगलुरु हाइवे पर स्थित रंगनाथन का 2000 वर्ग फुट का अपार्टमेंट सील कर दिया, जबकि कोडम्बक्कम स्थित कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस बंद मिला।

जांच में सामने आया है कि कोल्ड्रिफ सिरप नॉन-फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से बनाया गया था। तमिलनाडु डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने बिना बिल और रजिस्टर एंट्री के प्रोपलीन ग्लायकॉल के 50-50 किलो के दो बैग (कुल 100 किलो) खरीदे थे।

कंपनी मालिक ने स्वीकार किया कि भुगतान कभी नकद, तो कभी G-Pay से किया गया था।

इस गंभीर लापरवाही के बीच मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नागपुर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों से मुलाकात की और जांच की निगरानी की बात कही।

छिंदवाड़ा में इन बच्चों ने गंवाई जान

शिवम राठौड़, विधि, अदनान खान, उसेद खान, ऋषिका पिपरे, श्रेया यादव, विकास यदुवंशी,हितांश सोनी, चंचलेश, संध्या, भोसम, योगिता ठाकरे, सेहरिश अली, सेहरिश फातिमा, आतिया खान, सत्य पवार, धानी डहेरिया,वेदांत काकोड़िया, जायुषा यदुवंशी, पूर्वी आदमची (पांढुरना में)।

बैतूल

कबीर यादव, गर्मीत धुर्वे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *