Breaking NewsChandigarhFeaturedPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब सरकार ने 133 Officials के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी, पांच आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने प्रशासनिक सुधार और बेहतर संचालन के लिए 133 अधिकारियों (Official’s) के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसमें पांच आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ तैनात किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस विभाग में डीएसपी स्तर के कई तबादले भी किए गए हैं, ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाई जा सके।

अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती का उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में बेहतर पुलिसिंग और सुचारू प्रशासन सुनिश्चित करना बताया गया है।

सरकार ने कहा कि इन तैनाती और तबादलों के माध्यम से अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने और जनता तक बेहतर सेवा पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *