Breaking NewsChandigarhCrimeIndiaPunjab HotmailPunjab Policeपंजाबफिरोजपुरराज्य समाचार

फिरोजपुर पुलिस का बड़ा opration: Pakistan-स्थित नार्को सिंडिकेट का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, फिरोजपुर/चंडीगढ़। सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान (Opration) में फिरोजपुर पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने बड़ी सफलता हासिल की।

टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) -स्थित सुसंगठित नार्को-हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5.150 किलोग्राम हेरोइन और ₹29,16,700 नकद ड्रग मनी जब्त की।

पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े दो प्रमुख संचालक साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फिरोजपुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप और हवाला लेन-देन का संचालन कर रहे थे।

इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सिंडिकेट के आगे और पीछे के सभी तार तलाशने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे की सप्लाई और हवाला नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *