सेहत से खिलवाड़: Punjab में बड़ी मात्रा में नकली खोया, मिल्क पाउडर और वनस्पति घी बरामद; विभाग ने की कार्रवाई
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर/अमृतसर। त्योहारों के सीजन से पहले सेहत विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को राजासांसी इलाके के गांव टपियाला में छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दुग्ध उत्पाद बरामद किए।

जांच में 165 किलो नकली खोया, 7 क्विंटल मिल्क पाउडर और 100 लीटर से अधिक वनस्पति घी जब्त किया गया। सेहत विभाग को सूचना मिली थी कि गांव में नकली खोया तैयार कर विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर छापा मारा। बरामद किया गया सारा सामान जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है और मिलावटखोरी में शामिल नेटवर्क की तलाश की जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान मिठाइयां और डेयरी उत्पाद खरीदते समय सतर्क रहें और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की तुरंत सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह नकली सामान त्योहारी सीजन से ठीक पहले बाजार में उतारने की तैयारी में था, जिससे कई लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती थी।
सेहत विभाग ने कहा कि ऐसी मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें।