Punjab में जासूसी कांड का पर्दाफाश: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक को भेजी जा रही थीं सेना की गोपनीय जानकारियां, एक गिरफ्तार
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/डेरा बाबा नानक। पंजाब पुलिस (Punjab police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को सेना और बीएसएफ की गोपनीय सूचनाएं भेजने वाले तीन जासूसों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
थाना डेरा बाबा नानक के एएसआई सुखराज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह और गुरजंट सिंह सीमा के नजदीक बीएसएफ चौकियों और अन्य डिफेंस मूवमेंट से जुड़ी गुप्त जानकारी फोन के जरिए पाकिस्तान में बैठे एजेंटों को भेज रहे थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने 15 अगस्त के दिन “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भी सेना की गतिविधियों और मूवमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को दी थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें व पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क नंबर बरामद किए हैं।
वहीं, गुरदीप सिंह और गुरजंट सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मुख्य बिंदु: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेजी गईं गोपनीय सैन्य जानकारियां, तीन के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार। मोबाइल से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें और पाक एजेंटों के संपर्क, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा जासूसी नेटवर्क बेनकाब।