भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर आज जालंधर में विशाल शोभायात्रा: 22 पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्जन, स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी
पुलिस ने पब्लिक के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का प्रयोग करें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सोमवार को जालंधर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

भगवान वाल्मीकि जी उत्सव कमेटी की ओर से यह शोभायात्रा प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, श्रीराम चौक, लव-कुश चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक और बस्ती अड्डा चौक से होते हुए वापस अली मोहल्ला में समाप्त होगी।

हर साल की तरह इस बार भी शहरभर से हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होंगे। पूरे मार्ग को रंगीन लाइटों, फूलों और झंडियों से सजाया गया है। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।ट्रैफिक पुलिस ने शोभायात्रा के सुचारू संचालन के लिए रूट प्लान जारी किया है और सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शहर के 22 प्रमुख पॉइंट्स पर यातायात डायवर्ट रहेगा।
लोगों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
डायवर्जन पॉइंट्स में डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, श्री नामदेव चौक, भगत सिंह चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, माई हीरां गेट, जीपीओ चौक, शास्त्री मार्केट चौक, टांडा रेलवे फाटक, शक्ति नगर टी-पॉइंट सहित अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान आम जनता और वाहन चालकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन किया गया है।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात संबंधित सहायता या जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क करें।