महिला किसान पर विवादित टिप्पणी मामले में कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने ठुकराई अर्जी… अब करना पड़ेगा यह काम; पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, बठिंडा/चंडीगढ़। किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज मामले में भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सोमवार को बठिंडा की अदालत में सुनवाई के दौरान कंगना खुद पेश नहीं हुईं। उनकी ओर से वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की अनुमति मांगी, लेकिन अदालत ने यह अर्जी खारिज कर दी।
अदालत ने साफ कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कंगना को अगली सुनवाई में स्वयं उपस्थित होना होगा। अगली तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है।
महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कंगना को समन जारी किए गए थे, लेकिन वह समन रिसीव नहीं हुए।
इसके बाद दोबारा समन जारी कर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया। बावजूद इसके, कंगना अदालत में नहीं आईं।
अब अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली सुनवाई में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है, वरना कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।