जालंधर में आज से ई-चालान की शुरुआत: इन 13 चौकों पर रहें सतर्क, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में ट्रैफिक नियमों को अब पहले से ज्यादा सख्ती से लागू किया जा रहा है। आज से शहर के 13 प्रमुख चौकों पर ई-चालान सिस्टम शुरू कर दिया गया है।

अगर आपने गलती से भी रेड लाइट जम्प की या जेब्रा क्रॉसिंग पार की, तो तुरंत चालान कटेगा और सीधे आपके घर पहुंचेगा।

इस हाई-टेक व्यवस्था की शुरुआत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (IPS) द्वारा की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और सोमवार से चालान काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
📍 इन 13 चौकों पर होगा ई-चालान
1. पीएपी चौक2. बीएसएफ चौक3. बीएमसी चौक4. गुरु नानक मिशन चौक5. गुरु रविदास चौक6. फुटबॉल चौक7. कपूरथला चौक8. भगवान वाल्मीकि चौक9. गुरु अमरदास चौक10. वर्कशॉप चौक11. डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक12. मॉडल टाउन13. चुनमुन चौक।
कैसे कटेगा चालान?
यह पूरी प्रणाली इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के ज़रिए चलाई जा रही है, जिसमें 1150 हाई-टेक CCTV कैमरे लगे हुए हैं। यदि कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो कैमरा उसकी नंबर प्लेट को स्कैन करके चालान जारी करेगा।
टेक्नोलॉजी का कमाल
ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन)ट्रैफिक वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टमरियल-टाइम निगरानी और रिकॉर्डिंगइस परियोजना पर कुल ₹77 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसका उद्देश्य केवल ट्रैफिक नियंत्रण ही नहीं, बल्कि शहर की सुरक्षा और स्मार्ट गवर्नेंस को भी मज़बूत करना है।
अब वक्त है सतर्क रहने का – ट्रैफिक नियमों का पालन करें, चालान से बचें, और जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें।