राजनीतिक दबाव में पुलिस और पोर्टलों पर झूठे बयान रिसोर्ट मालिक के बेटे कृत्य झुठला नहीं पाएंगे, सीसीटीवी ने हादसे के कई पहलुओं को किया उजागर… पुलिस भी सवालों के घेरे में!
हिट एंड रन का तांडव: नशे में धुत रेसॉर्ट मालिक के बेटे ने मचाया कोहराम, शिकायतकर्ता पर ही दर्ज हुआ केस
जालंधर पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में एक और हिट एंड रन मामले ने शहर को हिला कर रख दिया है। कुछ ही दिन पहले मॉडल टाउन निवासी मोहिंदर सिंह के पी के जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, और अब एक और दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें रसूखदारों की लापरवाही के चलते एक कपड़ा व्यापारी और उसका परिवार शिकार बन गया।

घटना नकोदर रोड की है, जहाँ फगवाड़ा के एक नामी रेसॉर्ट मालिक का बेटा पार्टी के बाद नशे की हालत में तेज रफ़्तार कार चलाते हुए रॉंग साइड पर आ गया और कपड़ा व्यापारी डाबर की कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ने नकोदर रोड पर वडाला चौक से लेकर नकोदर चौक तक कार को रॉंग साइड ही भगाया।
यह पूरा मामला CCTV में कैद हो चुका है। हैरानी की बात ये है कि हादसे के बाद जब डाबर ने पुलिस में शिकायत दी, तो आरोपी पक्ष- जिसमें रिसॉर्ट मालिक के बेटे के अलावा उसके साथी अरोड़ा और मरवाहा शामिल हैं, ने न सिर्फ डाबर के साथ मारपीट की, बल्कि मीडिया में झूठी खबरें फैलाकर उल्टा उन्हीं पर केस दर्ज करवा दिया।
डाबर का आरोप है कि जालंधर पुलिस पर भारी राजनीतिक दबाव है, जिसके चलते निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे पंजाब सरकार से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।
डाबर ने यह भी कहा कि अगर ऐसे बिगड़े हुए रसूखदारों को कानून का डर न दिखाया गया, तो हर दिन किसी न किसी घर का चिराग बुझता रहेगा। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।
मुख्य बिंदु
नशे में धुत रेसॉर्ट मालिक के बेटे ने रॉंग साइड गाड़ी चलाते हुए मारी टक्कर।
सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पुष्टि।
शिकायत करने वाले कपड़ा व्यापारी पर ही दर्ज हुआ केस।
पीड़ित ने जताई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी।
पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप।