GST में राहत से मोटर पार्ट्स व्यापारियों में खुशी की लहर, अश्विनी मल्होत्रा ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोटर पार्ट्स और ट्रैक्टर पार्ट्स पर GST दरों में दी गई राहत का स्वागत करते हुए पंजाब के मोटर पार्ट्स व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल के प्रदेश को-कन्वीनर रविंद्र धीर के नेतृत्व में आज व्यापारियों के बीच संपर्क अभियान चलाया गया और सहदेव मार्केट के व्यापारियों से विशेष मुलाकात की गई।
इस अवसर पर पंजाब मोटर पार्ट्स संगठन एवं सहदेव मार्केट के प्रधान अश्विनी मल्होत्रा ने जानकारी दी कि पहले मोटर पार्ट्स पर 28% जीएसटी लगाया जाता था, जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर पार्ट्स पर जीएसटी 5% निर्धारित की गई है।
यह बदलाव न सिर्फ व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि इससे ग्राहकों को भी सस्ता सामान मिलेगा, जिससे व्यापार में तेजी और रिकॉर्ड वृद्धि की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
प्रधान अश्विनी मल्होत्रा और उनकी टीम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम मध्यम और छोटे व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं और व्यापारियों जिसमें भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण बजाज, योगेश मल्होत्रा, विपन प्रिंजा, राजिंदर चतरथ, भारत काकड़िया, राजविंदर सिंह वालिया, जोगिंदर सिंह, फूल चंद, राजू, राकेश गुप्ता, आशीष मल्होत्रा और पुनीत कुमार और अन्य शामिल रहे।
व्यापारियों ने इस निर्णय को देश की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए सरकार के साथ मिलकर विकास की राह पर चलने का संकल्प भी दोहराया।