अमृतसर से हरिद्वार जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिली नाबालिग बच्ची, TTE की सतर्कता से सुरक्षित पहुंची परिजनों के पास… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़/फिरोजपुर। फिरोजपुर मंडल के ट्रेन नंबर 12053 (हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस) में तैनात टीटीई संजीव शर्मा ने ड्यूटी के दौरान एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाकर जिम्मेदारी और मानवीयता का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।

घटना आज, 25 सितंबर को सामने आई, जब ट्रेन के अनारक्षित कोच में टिकट जांच करते समय उन्हें लगभग 12–13 वर्ष की एक अकेली बच्ची नजर आई।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शर्मा ने तुरंत वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, अंबाला से संपर्क किया और अगला स्टेशन अंबाला आने तक बच्ची की देखभाल की।
अंबाला स्टेशन पर पहुंचने के बाद बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंपा गया, जिन्होंने आवश्यक प्रक्रिया के तहत उसे उसके परिवार से मिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सैनी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री संजीव शर्मा की तत्परता और सतर्कता के चलते एक बच्ची सुरक्षित अपने घर लौट सकी।
उनका यह कर्तव्यपरायण व्यवहार न केवल रेलवे की सकारात्मक छवि को मजबूती देता है, बल्कि यह समस्त रेल कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।