AmritsarBreaking NewsChandigarhPoliticsअमृतसरजालंधरतरनतारनपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

2027 की चुनावी तैयारियों में जुटी AAP: पंजाब में 27 हलका संगठन प्रभारियों की नियुक्ति, जालंधर में इन्हें मिली जिम्मेदारी… पढ़ें

Spread the love

संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य के 27 विधानसभा हलकों में नए हलका संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की है।

यह नियुक्तियां पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा द्वारा जारी आदेशों के तहत की गई हैं।जारी सूची के अनुसार, दसूया से गगनदीप सिंह चीमा, गढ़शंकर से चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से अमरजोत सिंह सैनी, उर्मार से केशव सिंह सैनी,

जालंधर नॉर्थ से विजय भाटिया, कपूरथला से गोबिंद सिंह और बंगा से पवनजीत सिंह को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार, अजनाला से लवप्रीत सिंह, राजा सांसी से लखविंदर सिंह, अमृतसर नॉर्थ से विसाखा सिंह, डेरा बाबा नानक से जतिंदर सिंह (हैप्पी), पठानकोट से सार्थक महाजन, अमलोह से अवतार टैनी, डाखा से परमिंदर सिंह सिद्धू, समराला से जसप्रीत सिंह गुलाल,

आतम नगर से कोमलप्रीत सिंह, अमरगढ़ से हरप्रीत सिंह, मलेरकोटला से संतोख सिंह, राजपुरा से रितेश बंसल और रूपनगर से शिव कुमार को भी हलका संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा संगरूर से गुरप्रीत सिंह चन्नो, खरड़ से नवदीप सैनी, अबोहर से रंधीर गाभा और गिद्दड़बाहा से किरनपाल सिंह को संगठन की कमान सौंपी गई है।

वहीं, खरड़ से विनोद कपूर को ट्रेड विंग का हलका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।AAP के इस कदम को आगामी चुनावों की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिससे पार्टी प्रदेश में अपने सांगठनिक ढांचे को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *