AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaInternationalReligiousअमृतसरजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

ननकाना साहिब यात्रा को लेकर केंद्र के फैसले को SGPC ने बताया धार्मिक भावनाओं का अपमान, बोले- पुनर्विचार करें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/नई दिल्ली/ननकाना साहिब। इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र भेजकर बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए यह यात्रा सुरक्षित नहीं मानी जा सकती।

केंद्र के इस फैसले पर SGPC ने कड़ा ऐतराज जताया है। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही?

SGPC का कहना है कि पहले भी विशेष योजनाओं के तहत सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलती रही है। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर भी बड़ी संख्या में भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान गए थे और वहां के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

SGPC ने केंद्र सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है। समिति का कहना है कि धार्मिक यात्राएं आस्था से जुड़ी होती हैं और सरकार को सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *