Breaking NewsChandigarhCrimeMunicipal corporation Jalandharजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

राजनीति का खेल: पक्की बेल लेकिन विधायक जी को फिर हुई जेल, कोर्ट ने सुनाया फैसला… पढ़ें और देखें

Spread the love

जबरन वसूली मामले में AAP विधायक रमन अरोड़ा को झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जबरन वसूली के केस में फंसे आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने अब और रिमांड की मांग नहीं की।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने दलील दी कि रिमांड अवधि में मामले से जुड़े जरूरी सबूत जुटा लिए गए हैं और अब आगे की जांच जेल में रहते हुए भी की जा सकती है।

इसके बाद अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद रमन अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।बता दें कि रमन अरोड़ा पिछले 9 दिनों से पुलिस रिमांड पर थे। उन्हें पहले 6 दिन और फिर 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया था।

कारोबारियों से जबरन वसूली का आरोप

AAP विधायक रमन अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के जरिए कारोबारियों और ठेकेदारों पर दबाव डालकर मोटी रकम वसूली। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का दावा है कि अरोड़ा के खिलाफ मजबूत गवाह और दस्तावेजी साक्ष्य मौजूद हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला सामने आने के बाद पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया है, क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर ऐसे संगीन आपराधिक आरोप लगना सरकार की छवि पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *