हादसा या लापरवाही: खचाखच भरी थी पीआरटीसी की बस, हुआ बड़ा हादसा; हर तरफ मची चीख-पुकार… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, नाभा/पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के नाभा के पास स्थित फरीदपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई।

बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी और हादसे के वक्त उसमें क्षमता से अधिक, करीब 130 लोग सवार थे — यह दावा एक वायरल वीडियो में किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस 52 सीटर है जिसमें सवारियां कहीं ज्यादा थी और सबसे अधिक महिलाएं बैठी थी।

हादसे में 15 से 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की टांगों में गंभीर चोटें और फ्रैक्चर की खबर है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस पहले से ही ओवरलोड थी और काफी तेज़ गति में थी। इसके बावजूद, हादसे के काफी देर बाद तक कोई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।

यह हादसा बसों में ओवरलोडिंग और लापरवाह संचालन की एक और बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई जवाबदेही तय की जाएगी या फिर यह भी एक और अनसुना हादसा बनकर रह जाएगा।