AgricultureAmritsarBreaking NewsChandigarhEducationFeaturedIndiaMohaliPositive NewsPunjab GovernmentPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरतरनतारनपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

“स्कूल सिर्फ़ इमारत नहीं, भविष्य का मंदिर हैं”: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की जनता से साफ़-सफाई अभियान में भागीदारी की अपील

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के लोगों से सरकारी स्कूलों की सफ़ाई में सहयोग देने की भावुक अपील की है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई लगातार बारिश और बाढ़ के कारण स्कूल लंबे समय से बंद रहे हैं और अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इन्हें फिर से संवारें।

मंत्री ने खुद नंगल के एक सरकारी स्कूल में सफ़ाई अभियान की शुरुआत कर इस पहल को गति दी। उन्होंने झाड़ू उठाकर यह संदेश दिया कि समाज का हर वर्ग यदि आगे आए, तो स्कूलों को दोबारा जीवंत बनाया जा सकता है।

आज से शिक्षक और स्कूल प्रशासन के अधिकारी स्कूलों में पहुंच रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों, अभिभावकों और समाजिक संगठनों से अनुरोध किया है कि वे अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल परिसरों की सफ़ाई में हाथ बटाएं।

यह अभियान न केवल शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सामूहिक प्रयासों से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *