AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhIndiaInternationalMohaliPunjab Governmentअमृतसरकपूरथलागुरदासपुरजालंधरतरनतारननई दिल्लीपंजाबपटियालापठानकोटफिरोजपुरबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

पंजाब बाढ़ राहत के लिए अक्षय कुमार का बड़ा कदम: 5 करोड़ की मदद, बोले- यह सेवा है, दान नहीं

Spread the love

बॉलीवुड और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से मिल रहे; गांव गोद लिए

पंजाब हॉटमेल, पंजाब /चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक सराहनीय पहल करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

अक्षय ने इस मदद को “दान” कहने से इनकार करते हुए इसे अपनी सेवा बताया। उन्होंने कहा, “मैं जब किसी की मदद कर पाता हूं, तो खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। यह मेरा छोटा-सा योगदान है, दान नहीं, सेवा है।”

पंजाब में बाढ़ से हालात गंभीर

लगातार बारिश और बांध टूटने के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, और प्रशासन व सेना राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

बॉलीवुड और पॉलीवुड से मिल रहा है साथ

अक्षय कुमार के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है। उनके अलावा कई अन्य सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है, जिनमें रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क, अर्जुन ढिल्लों, मनकीरत औलख और सुनंदा शर्मा शामिल हैं।

पंजाब किंग्स और क्रिकेटर्स ने भी की अपील

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स और भारतीय क्रिकेटर हरप्रीत सिंह बराड़ ने भी अपने फैंस से अपील की है कि वे आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग करें।

एक्टर की दुआ: पंजाब जल्द उभरे इस संकट से

अक्षय ने पंजाब के लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि वे इस कठिन समय से जल्द बाहर निकलें और सामान्य जीवन की ओर लौटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *