Breaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaJobPositive NewsSportsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

खेल उद्योग को मिली बड़ी राहत: स्पोर्ट्स सामान पर जीएसटी दर घटाने के फैसले व्यापारियों ने केंद्र सरकार का आभार जताया

Spread the love

पंजाब में बाढ़ के हालात को देखते हुए राहत सामग्री मुहैया करवा रहे, किसी प्रकार का जश्न या समारोह आयोजित नहीं करेंगे व्यापारी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। खेल उद्योग संघ पंजाब की एक महत्वपूर्ण बैठक कन्वीनर विजय धीर, सह-कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णय खेल सामान (स्पोर्ट्स गुड्स) पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

कारोबारियों ने इस फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल व्यापार करना आसान होगा, बल्कि देश के करोड़ों बच्चों को खेल का सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगा।

इसके अतिरिक्त, उद्योग में कार्यरत हज़ारों कर्मचारियों, विशेष रूप से महिलाओं की आजीविका और भविष्य अधिक सुरक्षित और स्थिर होगा। इस अवसर पर उद्योग से जुड़े वरिष्ठ नेता और व्यापारी रवींद्र धीर ने कहा कि सरकार का यह कदम खेल उद्योग को नई दिशा देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना एवं सुशील कुमार रिंकू का आभार व्यक्त किया गया। जिन्होंने उद्योग की मांग को केंद्र सरकार तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाया।

बैठक में यह भी मांग की गई कि फिजिकल फिटनेस से संबंधित उत्पादों जैसे जिम रबर प्लेट्स, डंबल्स, पीवीसी प्लेट्स, स्काउट विसल, कूदने वाली रस्सी, पावर ग्रिप्स, स्पोर्ट्स बैग्स एवं हेलमेट्स को भी 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाया जाए।

व्यापारियों ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार फुटवियर और होजरी पर 2500 रुपए तक की एमआरपी पर 5 फीसदी जीएसटी लागू है। उसी तरह छोटे स्केल पर बनाए जाने वाले फिटनेस उत्पादों पर भी यही दर लागू की जाए।‌

बैठक में एक और सराहनीय निर्णय लिया गया। पंजाब में बाढ़ के हालातों को देखते हुए किसी प्रकार का जश्न या समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, बाढ़ पीड़ितों के लिए मौके पर ही सहायता राशि एकत्रित की गई और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में शामिल होने वालों में विपन प्रिंजा, शाम सुन्दर महाजन, प्रेम उप्पल, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, ललित आनंद, नंद किशोर सभरवाल, गौरव सलगोत्रा, साहिल बेदी, अशोक कत्याल, निखिल सोनी, लोकेश देव, मनु आनंद, बलराज गुप्ता, पुनिश मदान, राजीव महाजन, हरीश आनंद, रणदेव पूरी, संजीव महाजन, राजीव जोशी, अशोक कुमार, सरबजीत सिंह सचदेवा, दीक्षित अरोड़ा, नीटू महाजन, राज कुमार, शाम शर्मा, जतिंदर दत्ता, मुकेश कपूर, विकास ढींगरा, अमनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, शामिल हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *