AmritsarBreaking NewsChandigarhCrimePunjab HotmailPunjab Policeपंजाबराज्य समाचार

अमृतसर में नार्को-हवाला गिरोह का पर्दाफाश: पाकिस्तान से जुड़े 3 तस्कर गिरफ्तार, हथियार और हेरोइन बरामद

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक सीमा पार संगठित नार्को-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे।

मलेशिया कनेक्शन और सीमा पार से संबंधप्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह, जो पहले मलेशिया गए थे, वहां से पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में आए।

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 2.02 किलोग्राम हेरोइन और दो .30 बोर की पिस्तौलें बरामद की हैं।

ड्रग मनी और हथियारों के साथ तीसरा तस्कर भी गिरफ़्तार

इस गिरोह के तीसरे सदस्य रणजोध सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो पिस्तौल (एक ग्लॉक 9MM) और ₹3.5 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई है, जिसे हवाला चैनल के ज़रिए भेजा जाना था।

कुल बरामदगी

2.02 किलोग्राम हेरोइन4 पिस्तौल (जिसमें एक ग्लॉक 9MM शामिल)₹3.5 लाख की नकदी (ड्रग मनी)।

पुलिस जांच जारी, बड़े नेटवर्क की आशंका

थाना गेट हकीमां में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह के पीछे छिपे बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर राज्य को नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *