Breaking NewsChandigarhEnvironmentFeaturedPunjab GovernmentPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरतरनतारननई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

पंजाब में बाढ़ का संकट गहराया: राज्य आपदा प्रभावित घोषित, 30 की मौत, 1400 गांव जलमग्न

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में भारी बारिश और भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। राज्य सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। फिलहाल सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1400 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं।

सबसे अधिक प्रभावित गुरदासपुर है, जहां 324 गांव पानी में डूब गए हैं। इसके अलावा अमृतसर में 135, बरनाला में 134 और होशियारपुर में 119 गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं। अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग लापता हैं।

नंगल और सतलुज किनारे खतरे मेंनंगल क्षेत्र में लगातार बारिश से स्थिति और बिगड़ गई है। भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी के कारण बांधों पर दबाव बढ़ गया है।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चेतावनी दी है कि सतलुज और खड्डों के किनारे बसे गांवों में बांध कमजोर हो गए हैं। लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

तरनतारन हाई फ्लड एरिया घोषित

हरिके पत्तन हेड वर्क्स से 3.05 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तरनतारन को हाई फ्लड एरिया घोषित कर दिया गया है। इसका असर फाजिल्का और फिरोजपुर के गांवों में देखने को मिल सकता है।

CM भगवंत मान करेंगे दौरा

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *