AmritsarBreaking NewsChandigarhFeaturedIndiaPunjab GovernmentWaterWorldअमृतसरजालंधरनई दिल्लीपंजाबपटियालाफिरोजपुरबठिंडामौसमराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

पंजाब में बाढ़: राहत में जुटे सीएम भगवंत मान, फिरोजपुर का दौरा और हाई-लेवल समीक्षा बैठक, पूर्व क्रिकेटर बोले- तबाही देखना दर्द नाक

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर/अमृतसर। पंजाब में बाढ़ संकट गहराता जा रहा है और हालात पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह सक्रिय हैं।

आज वे अमृतसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में राज्य भर में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। वे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बारेके में बनाए गए राहत कैंप में ठहरे लोगों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे।

इस राहत कैंप में बॉर्डर गांवों से आए कई परिवार अस्थायी रूप से रह रहे हैं, जिन्हें भारी बारिश और जलभराव के चलते वहां शिफ्ट किया गया है।

दौरे के दौरान सीएम भगवंत मान जेसीपी हुसैनीवाला का भी निरीक्षण करेंगे, जहां प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सरकार की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत दी जा रही है।

“पंजाब मेरा घर और मेरी आत्मा है। इस बाढ़ की तबाही देखना बेहद दर्दनाक है। परिवारों ने अपनों, घरों और उम्मीदों को खो दिया है और मेरी संवेदनाएं उनमें से हर एक के साथ हैं। कृपया जान लें कि आप अकेले नहीं हैं।- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *