BJP PunjabBreaking NewsChandigarhFeaturedPoliticsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

भाजपा ने बांबियावाल में की बैठक: जनता की समस्याएं सुनीं, केंद्र की योजनाएं बताई: हिक्की

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भाजपा जालंधर शहरी के मंडल-17 के प्रधान जॉर्ज सागर की अगुवाई में आज कैंट विधानसभा के बांबियावाल इलाके में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला महामंत्री एवं कैंट प्रभारी अशोक सरीन हिक्की, भाजपा प्रवक्ता सन्नी शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।

भाजपा नेता बोले – कैंट में टूटी सड़कों और अनदेखी योजनाओं से जनता परेशान

भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि कैंट विधानसभा में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी की सरकार रहते हुए भी लिंक सड़कों की हालत दयनीय है। विधायक और सरकार ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे जनता को रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाएगी भाजपा

हिक्की ने कहा कि मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे –प्रधानमंत्री आवास योजना (₹2.5 लाख की सहायता)आयुष्मान भारत योजना (₹5 लाख तक फ्री इलाज)– आम आदमी पार्टी की विफलताओं की वजह से ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुँच पा रही हैं।

भाजपा अब हर वार्ड और गाँव में कैंप लगाकर इन योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाएगी।

AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जॉर्ज सागर ने आरोप लगाया कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की योजनाओं को रोक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब खुद लोगों तक जाकर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाएगी।

स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी

इस बैठक में बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे, जिनमें नरेश वालिया, गुरमीत लाल हैप्पी, अनुज शारदा, गौरव राय, और राजू समेत कई स्थानीय नेता व आम नागरिक शामिल थे। सभी ने भाजपा के प्रयासों की सराहना की और जनहित में उठाए कदमों का समर्थन किया।

इस मौके पर मंडल महामंत्री नरेश वालिया,गुरमीत लाल हैप्पी,अनुज शारदा,गौरव राय,राजू,सौरव थापर,अलेबस,राजू,निका,जग्गा, राजकुमार,मोहनलाल,देव राय, हरपाल,रामलाल,सुनील कुमार, प्यारा लाल,सरबजीत,पम्मी,मनजीत,रीता,जसवीर,प्रीति,बेब,सुखविंदर,बिमला,बिदर, बलविंद्र कौर,सुरेंद्र कौर,बक्शों,जसवीर, परवीन,रानी,परमजीत,मनजीत, राजविंदर,हरजिंदर,शीला,मागो बामनियावाल आदि भारी संख्या मे इलाका निवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *