BKI की आतंकी साजिश नाकाम: पंजाब में ग्रेनेड के साथ कई गिरफ्तार, नवांशहर हमले में शामिल; बाबा सिद्दीकी मर्डर से जुड़े तार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने राजस्थान और कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह मॉड्यूल कनाडा में बैठे आतंकी जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देश पर काम कर रहा था। आरोपियों ने इससे पहले एसबीएस नगर में एक शराब ठेके पर ग्रेनेड विस्फोट भी किया था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां समय रहते कर ली गईं, जिससे राज्य में एक बड़ी आतंकी वारदात टल गई। मामला SSOC अमृतसर में दर्ज किया गया है।