Breaking NewsChandigarhCrimePunjab PoliceSAD Newsजालंधरपंजाबराज्य समाचार

रिश्ते शर्मसार…तीन शादियां कर चुकी मां छह माह की बच्ची को मायके में छोड़ प्रेमी संग हुई फरार… नाना नानी ने कर दिया बड़ा कांड

Spread the love

मासूमियत का मर्डर… 6 माह की अलीजा मां के लिए रोती रही, नहीं चुप हुई तो नाना-नानी ने मरोड़ दी गर्दन; मौत

पंजाब हॉटमेल, भोगपुर/जालंधर। जालंधर देहात के भोगपुर के गांव डल्ला में मां, नाना-नानी के पवित्र रिश्तों और मासूमियत की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

तीन शादियां कर चुकी दोनों आरोपी मां मायके में छह माह की मासूम बच्ची को छोड़कर प्रेमी जेल भेजे गए संग फरार हो गई और दुधमुंही पोती को नाना-नानी तरसेम और दिलजीत ने महज इसलिए मार डाला, क्योंकि वह मां की ममता के लिए रो रही थी। चुप नहीं हो रही थी।

ऐसे में नाना-नानी ने दरिंदगी की हदें पार कर दी।रो रही पोती की कोमल गर्दन को इस कदर मरोड़ दिया कि वह हमेशा के लिए चुप हो गई। इतना ही नहीं रूह कंपा देने वाली इस कृत्य के बाद दरिंदों ने बच्ची की लाश को काली पॉलीथिन में भरकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया।

इसका भी पता तब लगा जब पिता सुलिंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी बताई जगह टांडा के पास से मासूम बच्ची की लाश को पॉलीथिन खोल कर निकाला।

शव का बुरा हाल था। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

दरिंदों का कबूलनामा… बेटी प्रेमी संग आई और छह माह की बच्ची को छोड़ गई, हम संभाल नहीं पाए, इसलिए मार डाला

पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले बच्ची की मां मनिंदर कौर को ढूंढा और उससे पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच कबूल लिया।

इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। एसएचओ राजेश अरोड़ा ने बताया कि अब ने तक की पूछताछ और जांच में सामने आया है कि छह माह बेटी अलीजा को रक्षाबंधन के दिन मां मनिंदर कौर अपने मायके डल्ला में छोड़ दिया और प्रेमी संग फरार हो गई।

वह चौथी शादी करना चाह रही है। वह राखी के दिन मायके अपने प्रेमी के साथ ही आई थी। पुलिस को दिए बयानों में आरोपियों ने माना है कि जब उनकी बेटी मनिंदर कौर ने बच्ची को जब उनके पास छोड़ा तो वह रोने लगी।

काफी संभालने की कोशिश की। लेकिन जब बच्ची चुप नहीं हो रही थी तो दो दिन बाद उसका गला घोंट दिया। घर में काफी गरीबी है। इस कारण बच्ची का पालन-पोषण नहीं कर सकते थे।

पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछा तो हमने सबकुछ बता दिया। तभी डेड बॉडी भी बरामद नानी को हिरासत में लिया गया की गई। जब नाना और तब उनके चेहरे पर कोई पछतावा को भाव नहीं था।

दोनों माना कि उन्होंने सोचा था कि किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से काबू कर लिया।वहीं, मासूम बच्ची को खोने वाले पिता का दिल बैठ गया।

पिता ने इस जघन्य अपराध के लिए अपनी पत्नी यानी बच्ची की मां को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही।

वहीं, गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मां मनिंदर कौर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। आगे भी और खुलासे की संभावना है।

9 अगस्त मनिंदर कौर बच्ची अलीजा को लेकर प्रेमी संग मायके आई और बच्ची को छोड़ गई। 13 को बच्ची के पिता सुलिंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत की कि छह माह की बच्ची गायब है। 15 को पॉलीथिन से शव बरामद किया गया। इससे पहले नाना-नानी को अरेस्ट कर लिया गया। 17 को कोर्ट ने नाना-नानी को जेल भेजा गया। मां से भी हुई हिरासत में पूछताछ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *