Independence day: फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का नजारा, डीसी ने तिरंगा फहराया… मंत्री आएंगे
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा इंतजाम
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और तैयारियों का जायजा लिया।

रिहर्सल में ITBP, पंजाब पुलिस, एनसीसी और होमगार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियाँ पेश कीं।

डॉ. अग्रवाल ने सुरक्षा, ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद तिरंगा फहराएंगे।

इस मौके पर शहीदों के परिवारों और बेहतरीन काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।