आतंकी पन्नू की नई धमकी: 15 अगस्त को इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को उड़ाने की धमकी, CM भगवंत मान को भी चेतावनी… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। विदेश में बैठा खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उसने एक वीडियो जारी कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी जान से मारने की चेतावनी दी है।पन्नू ने यह धमकी भरा वीडियो अपने साथी जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर के दौरान घायल होने के विरोध में जारी किया है।
पन्नू का कहना है कि सरकार ने गोली चलाई है, अब जवाब भी गोली से दिया जाएगा। उसने लोगों को 15 अगस्त को दिल्ली जाने से बचने की सलाह दी है।
वीडियो में आतंकी पन्नू ने पंजाब के फरीदकोट में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल न होने का आह्वान किया है, जहां सीएम भगवंत मान को तिरंगा फहराना है।
उसने कहा कि जश्नप्रीत की मौत का बदला ऐसा लिया जाएगा जिसकी गूंज देश और विदेश तक सुनाई देगी।
गौरतलब है कि जश्नप्रीत सिंह वही व्यक्ति है जिसने पन्नू के कहने पर अमृतसर के खालसा कॉलेज, शिवाला मंदिर, बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे थे।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे, दिल्ली और पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।