पूर्व सांसद सुशील रिंकू के पिता स्व. रामलाल जी की 19वीं बरसी कल: हरियाली और पर्यावरण को समर्पित होगा समागम, पौधे वितरित किए जाएंगे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के पिता एवं वार्ड-53 के पूर्व कौंसलर स्वर्गीय श्री रामलाल जी की 19वीं पुण्यतिथि 12 अगस्त को सादगी और समर्पण के साथ मनाई जाएगी। इस बार का बरसी समागम खास तौर पर हरियाली दिवस और वातावरण संरक्षण को समर्पित रहेगा।

कार्यक्रम शाम 5 बजे, बाबू जगजीवन राम चौक, 120 फुटी रोड पर आयोजित किया जाएगा।पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू और वर्तमान पार्षद ज्योति विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बरसी के अवसर पर पारंपरिक श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ हरियाली अभियान भी चलाया जाएगा।
इसके अंतर्गत स्थानीय निवासियों, युवाओं और बच्चों को अलग-अलग प्रजातियों के पौधे वितरित किए जाएंगे। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और स्व. रामलाल जी की समाजसेवा की विरासत को जीवित रखना है।
सुशील रिंकू ने कहा, “बाबूजी का जीवन हमेशा समाज, पर्यावरण और लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा। हम चाहते हैं कि उनकी पुण्यतिथि न केवल श्रद्धांजलि का दिन हो, बल्कि समाज को कुछ सकारात्मक देने का अवसर भी बने। इसीलिए हमने इसे हरियाली दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
“उन्होंने बताया कि स्व. रामलाल जी एक लोकप्रिय और समाजसेवी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने वार्ड स्तर पर विकास और जनसेवा को प्राथमिकता दी। बरसी समागम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, राजनेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।
पार्षद ज्योति विजय ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पर्यावरण के प्रति चेतना बढ़ती है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचें और पर्यावरण की रक्षा के इस संकल्प में सहभागी बनें।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक होगा, बल्कि स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ पंजाब की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित होगा।