Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में फिर आइस फैक्ट्री से अमोनिया Gas लीक, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

Spread the love

डिप्टी डायरेक्टर मौके पर पहुंचे, फैक्ट्री को दोबारा किया गया सील

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में मकसूदां क्षेत्र के आनंद नगर की गली नंबर एक में स्थित आइस फैक्ट्री में एक बार फिर से अमोनिया गैस लीक होने की घटना सामने आई है। इससे इलाके में दहशत फैल गई। इससे पहले मार्च में भी इसी फैक्ट्री से गैस लीक हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसे बंद करने के आदेश दिए थे।

गैस लीक के बाद फिर खाली कराया गया इलाका

शनिवार को फैक्ट्री बंद होने के बावजूद उसमें स्टोर की गई अमोनिया गैस लीक हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए इलाका खाली कराया।

डिप्टी डायरेक्टर ऑफ सेकेट्री गुरजंट सिंह, सिविल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री को एक बार फिर बंद करवा दिया। साथ ही अमोनिया गैस को फैक्ट्री से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा रहा है।

पहले भी दिए जा चुके थे बंदी और शिफ्टिंग के आदेश

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा मार्च माह में ही फैक्ट्री को इस स्थान से शिफ्ट करने और बचे हुए केमिकल को हटाने के आदेश जारी किए गए थे। उस वक्त फैक्ट्री मालिक कुलदीप ने दावा किया था कि फैक्ट्री दो हफ्तों से बंद है और प्रशासन द्वारा बिजली-पानी की सप्लाई पहले ही काट दी गई थी।

स्थानीय लोगों में रोष, फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने नाराज़गी जाहिर की और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की। उनका कहना है कि फैक्ट्री बिना वैध लाइसेंस और दस्तावेजों के चल रही थी। लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक अक्सर धमकियां देता था और राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन लंबे समय तक कार्रवाई नहीं कर पाया।

इलाका निवासी ने बताया कि वे साल 2014 से फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब जाकर डीसी हिमांशु अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है और फैक्ट्री को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फैक्ट्री मालिक को 22 अगस्त तक मोहलत

बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बताया कि फैक्ट्री मालिक को 22 अगस्त तक की मोहलत दी गई है, जिसके बाद फैक्ट्री को अन्यत्र शिफ्ट करना अनिवार्य होगा। वहीं, पेंडिंग अमाउंट और नियमों की अनदेखी के चलते कनेक्शन पहले ही काटे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *