बड़ी खबर: गानों में महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर महिला आयोग सख्त, इन दो Singers को नोटिस… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। गानों में महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर पंजाब महिला आयोग सख्त- आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने गायक हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब डीजीपी को लिखा पत्र।

पत्र में कहा, दोनों गायकों ने अपने-अपने गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया है, जो महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।

इस बारे में क्या हुई कार्रवाई, 11 अगस्त तक पुलिस को आयोग में देनी होगी रिपोर्ट- औजला के गाने एमएम गबरू और हनी सिंह के गाने मिलेनियर को लेकर छिड़ा है विवाद।
अध्यक्ष गिल ने कहा, महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी दोनों पर कार्रवाई जरूर होगी