AmritsarBreaking NewsChandigarhCrimeIndiaInternationalPunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरनई दिल्लीपंजाबफरीदकोटराज्य समाचार

आतंकी पन्नू की धमकी से दहला पंजाब: अमृतसर में खालिस्तानी नारे, CM भगवंत मान को दी जान से मारने की धमकी… देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी साजिशों की परछाईं मंडराने लगी है। सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राज्य का माहौल खराब करने की नापाक कोशिश की है।

अमृतसर के बस स्टैंड के पास एक हिन्दू मंदिर, जिला कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। इन दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद”, “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद” और “भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे भड़काऊ संदेश साफ दिखाई दे रहे हैं।

SFJ द्वारा जारी एक एडिटेड वीडियो में यह नारे स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाते हुए पन्नू ने फरीदकोट में जान से मारने की खुली धमकी दी है।

पन्नू ने सीएम मान पर पंजाब में तिरंगा फहराने की योजना के जरिए भूमि अधिग्रहण (लैंड पूलिंग) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, और इसे ‘पंजाबियों के अधिकार छीनने की साजिश’ बताया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *