दिन चढ़ते ही Gun Point पर दुकान से लूट, पढ़े पूरी खबर
Gun Point पर लुटेरों ने 40 हजार रुपये की नकदी छीनी, सामान और डीवीर भी ले गए
महानगर के मथुरा नगर में में दिन चढ़ते ही Gun Point पर दुकानदार से लूट का मामला सामने आया है। लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए और दुकान खोलते ही दुकानदार को निशाना बनाकर चले गए। घटना जालंधर के मथुरा नगर की है जहां दुकानदार से 40 हज़ार की नक़दी, दुकान से सामान के साथ जाते समय लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीर भी साथ ले गए। पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच में लग गई है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।