MLA Raman Arora Case: विधायक का बेटा राजन विजिलेंस के समक्ष पेश, 5 घंटे चली पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे; पढ़ें और देखें
पिता को निगम से आती थी अच्छी कमाई, डीसीपी-सीपी तक करते थे कॉल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। करप्शन केस की साजिश में नामजद आप विधायक रमन अरोड़ा के इकलौते बेटे राजन अरोड़ा शुक्रवार को विजिलेंस दफ्तर पेश हो गए। हाईकोर्ट ने 10 दिन पहले राजन राजन अरोड़ा की एंटीसिपेट्री बेल मंजूर की थी। हाईकोर्ट के आदेश को मानते हुए विजिलेंस ने राजन अरोड़ा की केस में गिरफ्तारी डाली।

करीबपांच घंटे लंबी पूछताछ के बाद राजन को बेल पर छोड़ दिया गया। राजन से विजिलेंस से उनकी दोनों फमों, बैंक और बिजनेस की डिटेल, पासपोर्ट व अन्य डॉक्यूमेंट मांगे हैं।
राजन ने विजिलेंस से कहा कि अगले हफ्ते सभी डॉक्यूमेंट जुटाकर दोबारा पेश होगा। राजन ने माना कि वे नगर निगम का कामकाज खुद देखते थे। बिल्डिंग को नोटिस, अन्य कामकाज को लेकर वह सोशल मीडिया के जरिये विभाग को मैसेजकर देते थे।

राजन ने माना कि पिता ने विधायक बनने के बाद सबसे पहले नगर निगम के कामकाज पर फोकस किया था। यहीं से अच्छी कमाई आती थी। पापा को डीसीपी से लेकर सीपी तक खुद कॉल करते थे। राजन ने कहा कि पापा को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था।
राजन मदान और महेश मखीजा अंकल पहले ही अंडरग्राउंड हो गए थे। पापा ने केस की लीगल राय ली। इस दौरान पता चला कि विजिलेंस नेउसे भी आरोपी बनाया है तो वह भी भाग गया था। फोन बंद कर दिया था।
राजन के दोबारा आने को लेकर विजिलेंस ने केस से जुड़े अहम पहलू पर जांच शुरू की है। विजिलेंस ने विधायक रमन अरोड़ा, महेश मखीजा, हरप्रीत कौर, एटीपी सुखदेव और राजू मदान के कॉल डिटेल के डेटा पर जांच फोकस की है, क्योंकि फॉरेंसिक जांच में राजन के तार सीधे नगर निगम में सक्रिय काली भेड़ों से जुड़े मिले हैं।
मदान की बेल पर 28 को सुनवाई
विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में एंटीसिपेट्री बेल लगाई। गाई है। बेल पर 28 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने विजिलेंस को नोटिस कर दिया है। राजू मदान की एडिशनल सेशन कोर्ट से पहले ही बेल रिजेक्ट हो चुकी है।


दूसरी ओर विधायक अरोड़ा भी अपनी रेगुलर बेल के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। 28 जुलाई को केस की स्थानीय कोर्ट में सुनवाई है। इसी तारीख पर हरप्रीत कौर और आढ़ती महेश मखीजा को चार्जशीट की कॉपी सौंपी जाएगी।