Amarnath YatraBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndian RailwaysPositive NewsPunjab Hotmailजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारलुधियानाहरयाणा

श्री अमरनाथ यात्रा : रेलवे ने चलाईं दो स्पेशल ट्रेनें, जालंधर कैंट की ये होगी टाइमिंग, पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है। इस कारण रेलवे 2 स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसे जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा स्पेशल (01707 और 01708) का नाम दिया गया है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

ट्रेन नं. : 01707 (अप) ट्रेन नं. : 01708 (डाउन)तारीख: 4 से 11 अगस्त (हर सोमवार)तारीखः 5 से 12 अगस्त (हर मंगलवार)समय : जबलपुर से 5.25 बजे निकलेगी। अगले दिन 6 बजे कटड़ा।समयः कटड़ा से रात 9.15 पर निकलेगी।

जालंधर कैंट : शहरवासी 10.20 बजे ट्रेन पकड़ सकते हैं। 5 मिनट स्टॉपेज।अगली सुबह 9.35 पर जबलपुर।जालंधर कैंट: रात 2.55 बजे पहुंचेगी। ऑटो-टैक्सी का प्रबंध कर लें।

इन ट्रेनों के संचालन होने के बाद अमरनाथ व श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में आराम से सीट मिल जाएगी। इसी के साथ सफर भी आरामदायक हो जाएगा। परमदीप सिंह सैनी, सीनियर डीसीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *