ढिल्लों रिसोर्ट में बर्थडे पार्टी में 2 युवकों को गोली मारी, NRI युवक की मौत
बीचबचाव करने वाले घायल युवक को जौहल अस्पताल में कराया भर्ती, NRI के रिश्तेदारों में कहासुनी के बाद फायरिंग
जालंधर। महानगर के तल्हण रोड पर स्थित होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में एक NRI युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। घटना रामामंडी से सटे तलहण रोड पर स्थित ढिल्लों रिसॉर्ट की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है। सूचना पर पहुंची रामामंडी पुलिस ने मौके से खोल बरामद किए हैं। वहीं रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ढिल्लों रिसॉर्ट में बर्थडे पार्टी चल रही थी। उसी दौरान रिश्तेदारों में विवाद हो गया। इतने में गुस्साए आरोपी ने वेपन निकालकर एनआरआई पर फायरिंग कर दी। युवक के सिर और छाती पर गोली लगी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामामंडी के प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले दलजीत सिंह के रूप मे हुई है।उसी दौरान एक अन्य युवक बीचबचाव करने आया तो व्यक्ति ने उसे भी गोली मारी। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक का जोहल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई हो चुकी है।