BJP PunjabBreaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPoliticsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

तहसील झगड़ा मामला: भाजपा नेता गौरव लूथरा पर चलेगा ट्रायल

Spread the love

IPC की धारा 325 व 326 में कोर्ट ने भेजा समन, अगली सुनवाई 19 अगस्त को

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मई 2023 में तहसील परिसर में हुए झगड़े के मामले में भाजपा नेता गौरव लूथरा, उनके साथी गुरशरण सिंह और हरीश कुमार पर अब IPC की गंभीर धाराओं 325 और 326 के तहत ट्रायल चलेगा। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को समन जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 19 अगस्त तय की है।

पीड़ित अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पासपोर्ट और पैसे मांगने पर गौरव व उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित पक्ष ने केस को गंभीर धाराओं में बदलवाया।

पहले मामूली धाराओं में दर्ज केस को अब कोर्ट ने गंभीर मानते हुए IPC की धारा 325 (गंभीर चोट) और 326 (खतरनाक हथियार से हमला) में ट्रायल के लिए आगे बढ़ा दिया है।

गौरव लूथरा की शिकायत पर भी दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज है, जिससे मामला दोनों ओर से तूल पकड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *