Breaking NewsChandigarhElectionsFeaturedMohaliPoliticsअमृतसरकपूरथलाजालंधरतरनतारनदेश-विदेशपंजाबपटियालापठानकोटफगवाड़ाफिरोजपुरबटालाबठिंडामोगाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

पंजाब कांग्रेस ने कोऑर्डिनेटर और संगठन ऑब्जर्वर की नियुक्तियां की, देखें लिस्ट

Spread the love

जालंधर में सोनू ढेसी सहित कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारियां, देखें

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब कांग्रेस ने वीरवार को संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई हल्का के कॉर्डिनेटर और संगठन आब्जर्वर नियुक्त किया है।

जिसमें जालंधर से कांग्रेस के नेता सोनू ढेसी को करतारपुर और आदमपुर का संगठन आब्जर्वर नियुक्त किया है इसके साथ ही जालंधर जिले के अन्य हलकों के ऑब्जर्वर भी घोषित कर दिए हैं। पंजाब कांग्रेस 2027 के चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है।

कांग्रेस ने 58 संगठन ऑब्जर्वर और 38 हल्का कोऑर्डिनेटर लगाए हैं।नव नियुक्त ऑब्जर्वर जल्द ही अपने-अपने हलकों में कार्यभार संभालेंगे और जमीनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *