गुरु पूर्णिमा के दिन हैरान कर देने वाली वारदात: बड़े बालों पर डांट लगी तो छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल की कर दी हत्या… पढ़ें
स्कूल में घुसकर चाकुओं से गोद डाला, दोनों नाबालिग आरोपी फरार
पंजाब हॉटमेल, हिसार/हरियाणा। जिले के नारनौंद क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल संचालक जगबीर पानू की दो नाबालिग छात्रों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बास तहसील में स्थित स्कूल परिसर में हुई, जहां दोनों छात्र संचालक से पहले से नाराज चल रहे थे।

पुलिस के अनुसार, जगबीर पानू स्कूल में अनुशासन के लिए सख्त माने जाते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों को उनके बड़े बालों को लेकर डांटा था और बाल कटवाने को कहा था।
इसी बात से नाराज होकर दोनों ने संचालक पर हमला कर दिया। घटना के वक्त स्कूल में कुछ ही स्टाफ मौजूद था। जगबीर के छोटे भाई और स्कूल प्रिंसिपल विजेंद्र पानू ने बताया कि आरोपी छात्र अक्सर अनुशासन तोड़ते थे और उन्हें कई बार समझाया भी गया था।
पुलिस ने मौके से एक चाकू बरामद किया है और दोनों नाबालिग आरोपियों की तलाश जारी है। पूरे इलाके में इस वारदात से सनसनी फैल गई है और स्कूल प्रशासन समेत अभिभावक भी हैरान हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।